बिहार की राजधानी पटना में माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के प्रयास और लोगो के समर्थन से बिहार को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के कार्य में एक बार फिर से तेजी आयी है | साफ़ और स्वच्छ भारत के महात्मा गाँधी के सपने को पुरा करने के लिए एक ओर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता के लिए जन आंदोलन की अगुवाई करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे साफ और स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करें| वहीं दुसरी तरफ मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने भी बिहार को साफ और स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
पेंटिंग के जरिये बिहार को बनाया जा रहा साफ और सुन्दर
माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने कहा कि स्वच्छता का अभियान बहुत जरूरी है, इसी से देश को गति मिलेगी। पटना शहर की दीवारों पर बनी मधुबनी पेंटिंग से पुरा पटना शहर जगमगाने लगा है| इस से पहले पटना जंक्शन पर भी मधुबनी पेंटिंग द्वारा सौन्दर्यीकरण किया गया था| इस कार्य में पटनावासियों का सहयोग उल्लेखनीय है| सबका सामूहिक उत्साह अविस्मरणीय है और सभी अपने आसपास की गंदगी को साफ करने में जुटे हैं| लोग साथ-साथ मिल कर अपने शहर पटना को साफ और सुन्दर बनाने के लिए अपने-अपने गली मुहल्लों में कई कदम उठा रहे है |
बच्चों ने भी अपने कदम बढ़ाये आगे स्वच्छता की तरफ
जिस प्रकार बापू ने पूरे चंपारण के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक बनाया बिलकुल वैसे ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने एक बार फिर से बिहार सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक को बढ़ावा देने की कोशिश की है| बच्चों ने भी पटना शहर के दीवारों पर खूब जमकर पेंटिंग की और उनकी कलाकारी किसी से कम नहीं, ये उन्होंने साबित किया|
एक साफ़ और सुन्दर शहर हर नागरिक को पसंद है| लोग पटना की तुलना दुनिया के बाकी शहरों से करते हैं और सरकार की कमियों और समाज के गैरजिम्मेदार रवैये को कसूरवार ठहराते हैं| प्रसिद्ध लोकोक्ति है “Rome was not built in a day”| इसी प्रकार से हम एक दिन में आमूलचूल परिवर्तन की उम्मीद नहीं कर सकते| जरुरत है कदम से कदम मिलाकर एक-एक कदम प्रगति की ओर बढ़ाने की, फिर एक दिन हमारा शहर पटना भी रोम से कम नहीं होगा|