प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना में महासंकल्प रैली को किया संबोधित, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका मकसद मोदी हटाना है, मेरा मकसद आतंकवाद हटाना है। पीएम ने कहा कांग्रेस और उसके सहयोगियों के बयानों का फायदा दुश्मन उठा रहा है ।
बिहार की राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली का आयोजन एनडीए के घटक दलों ने मिलकर किया। इसमें भाजपा,जदयू और लोजपा शामिल रही। इस रैली में प्रधानमंत्री ने शिरकत की। प्रधानमंत्री ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी मिलकर मोदी को हटाने की बात करते हैं जबकि हमारा मकसद आतंकवाद हटाना है।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि एनडीए की मौजूदा सरकरा का मक़सद देश का विकास करना है। जबकि विपक्ष का महामिलावट मिलकर स्वार्थ पूरा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हालात ये है कि विपक्ष सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े कर दुश्मनों की भाषा बोल रहा है।
एनडीए की ओर से आयोजित संकल्प रैली का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना है। इसके पहले भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में बिहार की जनता को संबोधित किया था।