आईपीएल सीजन-11 मैच 7 अप्रैल 2018 से शुरू होने जा रहा है और हम आपको टीम के कप्तान, कोच, टीम मालिकों के नाम और उसके प्रमूख खिलाडी के बारे में बताने जा रहे हैं
- चेन्नई सुपर किंग्स :- दो बार आईपीएल ट्राफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के सबसे सफल टीमों में एक माना जाता है चेन्नई सुपर किंग्स (जो सीएसके के रूप में लोकप्रिय है ) चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित फ्रैंचाइज़ क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। 2008 में बनी ये टीम चेन्नई में एमए ए चिदंबरम स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलती है.
-
- कप्तान :- महेंद्र सिंह धोनी ,
- कोच :- स्टेफेन फ्लेमिंग,
- टीम मालिक :-एन श्रीनिवासन,
- प्रमूख खिलाडी :- एम एस धोनी, सुरेश रैना, रवीन्द्र जडेजा
- मुंबई इंडियंस:- मुंबई इंडियंस तीन बार(2013, 2015 ,2017) आईपीएल ट्राफी जीतने वाली, आईपीएल की सबसे सफल टीम है और ये कारनामा अब तक कोई भी टीम नही कर पाई है 2008 मै बनी इस टीम को भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सहायक कंपनी “इंडियाविन स्पोर्ट्स “ sponsor करती है औरये अपने सारे घरेलु मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई मै खेलती है
- कप्तान :- रोहित शर्मा ,
- कोच :- महेला जयवर्धने ,
- टीम मालिक :-मुकेश अंबानी, नीता अंबानी .
- प्रमूख खिलाडी :-रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह
- कोलकाता नाईट राइडर्स :- केकेआर नाम से लोकप्रिय दो बार के आईपीएल ट्राफी विजेता और किसी भी टी -20 टीम के द्वारा सबसे लंबे समय तक जीतने का रिकॉर्ड रखने वाली और बॉलीवुड से सम्बन्ध होने के कारण सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीम है I कोलकाता नाईट राइडर्स अपने सारे घरेलु मैच ईडन गार्डन मै खेलती हैI
- कप्तान : – दिनेश कार्तिक
- उप कप्तान :- रोबिन उथप्पा
- कोच :- जैक कैलिस
- टीम मालिक:- शाहरुख खान, (रेड चिली एंटरटेनमेंट) जूही चावला, जय मेहता (मेहता ग्रुप )
- प्रमूख खिलाडी:- दिनेश कार्तिक , सुनील नरेन् , CHRIS LYNN, NITISH RANA, ANDRE RUSSEL AND MITCHEL STARC
- सनराइजर्स हैदराबाद:- दो बार के आईपीएल ट्राफी जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहले डेक्कन चर्जेर्स के नाम से आईपीएल का हिस्सा थी जिसने 2013 से सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से खेलना शुरू किया और वो अपने सरे घरेलु मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद मै खेलती है |
- कप्तान : – केन विलियमसन (न्यूज़ीलैण्ड)
- कोच :- टॉम मूडी
- टीम मालिक :- सनग्रुप (कलानिथी मारन )
- प्रमूख खिलाडी:-शिखर धवन, केन विलियमसन, रशीद खान, मनीष पांडे , भुवनेश्वर कुमार
- राजस्थान रॉयल्स :- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की पहली विजेता टीम है जिन्होंने 2008 में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्ने की कप्तानी में जीता था| 14 जुलाई 2015 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राजस्थान रॉयल्स को दो आईपीएल संस्करणों में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि इस के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था इस कारण राजस्थान रॉयल 2016 एवं2017 में नहीं खेल पायी थीI इस टीम का घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर है|
- कप्तान : – अजिंक्य रहाने(भारत )
- कोच :- शेन वार्ने
- टीम मालिक :- Manoj Badale
- प्रमूख खिलाडी:-अजिंक्य रहाने , बेन स्टोक्स , जयदेव उनद्कट संजू सेमसन
- रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर:-आर सी बी के नाम से लोकप्रिय आईपीएल की सबसे मजबूत टीम और उतनी ही बदकिस्मत, अब तक के हर सीजन मै दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज इस टीम के साथ जुड़े हुए है लेकिन आजतक ये टीम एक भी आईपीएल ट्राफी नहीं जीत पाई है| कर्नाटक बैंगलोर की ये टीम अपना घरेलु मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर मै खेलती है|
- कप्तान : – विराट कोहली (भारत )
- कोच :- डेनियल विटोरी
- टीम मालिक :- यूनाइटेड स्प्रिट्स (विजय माल्या )
- प्रमूख खिलाडी:- विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, क्रिस वोक्स, युज्वेन्द्र चहल .
- दिल्ली डेयर डेविल्स:- डीडी के रूप में जाने-जानी वाली दिल्ली की ये टीम 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन अब तक एक भी बार ये टीम फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है| दिल्ली शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली ये टीम अपने सारे घरेलु मैच फ़िरोज़ शाह कोटला और शहीद वीर नारायन सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेलती है
- कप्तान : – गौतम गंभीर (भारत )
- कोच :- रिकी पोंटिंग
- टीम मालिक :- जी एम आर ग्रुप, जे एस डब्ल्यू ग्रुप
- प्रमूख खिलाडी:-गौतम गंभीर, ग्लेन मैक्सवेल , क्रिस मोरिस , ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर
- किंग्स एलेवेन पंजाब :- आईपीएल में KXIP के नाम से जाने जानी वाली पंजाब, मोहाली की यह टीम अब तक एक भी आईपीएल ट्राफी नहीं जीत पाई है| इस टीम का घरेलु मैदान पीसीए स्टेडियम मोहाली है। 2010 के बाद से टीम अपने मैच धर्मशाला स्टेडियम में भी खेलती है|
- कप्तान : – रविचंद्रन अश्विन(भारत )
- कोच :- ब्रैड हॉज
- टीम मालिक :- प्रीति ज़िंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन (डाबर)
- प्रमूख खिलाडी:- रविचंद्रन अश्विन, युवराज सिंह, केएल राहुल, एआरन फिंच और क्रिस गेल, मुजीब ज़रदान.