बुद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन ( Buddha Circuit Tourist Train) से यात्रा करने वालों को इस वर्ष आइआरसीटीसी (IRCTC) बड़ा ऑफर दे रहा है। साथी के साथ यात्रा करने पर टिकट किराये पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस ट्रेन से बोधगया, नालंदा, राजगीर, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती आगरा और दिल्ली की सैर होगी। आईआरसीटीसी इस वर्ष यह ट्रेन अप्रैल से नवंबर के बीच चार बार बुद्ध से जुड़े इन स्थानों की सैर कराएगा। दिसंबर में आइआरसीटीसी ने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर किराये में छूट और इस ट्रेन से संबंधित जानकारी दी है।
Now avail 50% off on your companion when you make bookings for #BuddhistCircuitTouristTrain. The offer is valid for all Nationals for 19th Jan’18 departure. To know more check out: https://t.co/D3WezWq0Bn#pilgrimage #buddhisttour #buddhisttrain #touristtrain #travelguide #travel pic.twitter.com/Jc4HtKUdSB
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 24, 2018
आईआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि बुद्ध सर्किट ट्रेन विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। पिछले कई वर्षों से बौद्ध धर्मों से जुड़े विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेशी पर्यटकों को लक्जीरियस अहसास दिलाने के लिए इस ट्रेन को पूर्णत: सुसज्जित और आरामदायक कोच से जोड़ा गया है। पूरी यात्रा सात दिन और आठ रात की होगी। फर्स्ट एसी का किराया 12,080 रुपये प्रति व्यक्ति है वहीं, सेकंड एसी का किराया 9,890 रुपये प्रति व्यक्ति है।
इस बार खास होगा ट्रेन
Elated to announce launch of the new Deluxe Tourist Train, flagged off from DSJ station on 8th Dec, 2018. The train will cover destinations of Buddhist history and importance. pic.twitter.com/o5LIhfmPth
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 10, 2018
– पहली बार पूरी तरह सुसज्जित एलएचबी कोच होगा
– सभी 12 बोगी एसीयुक्त, चार फर्स्ट एसी
– दो एसी रेस्त्रां बोगी, जिसमें 50 लोग बैठ सकेंगे
– बाथरूम में शावर लगा होगा, होटल के कमरे का आनंद मिलेगा
– सभी यात्रियों को उनकी सीट की बगल में सेफ्टी लॉकर लगेगा
– ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
– ट्रेन के इंटीरियर में बुद्ध से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी होगी
कब-कब चलेगी यह ट्रेन
वेबसाइट पर इस टूरिस्ट ट्रेन के चलने की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गई है।
इस साल 5 और 19 जनवरी, 2 और 16 फरवरी, 2 और 23 मार्च, 21
सितंबर, 5 और 19 अक्टूबर,तथा दो, 16 और 30 नवंबर को यह ट्रेन चलेगी।