एशिया कप का 14वा संस्करण जिसका आयोजन भारत में होने वाला था, लेकिन इसमें से कुछ ऐसी खबरे आ रही है की इस बार का एशिया कप -2018 अब भारत से बाहर होने जा रहा है | इसबार के एशिया कप में पहली बार 6 टीम भाग लेंगी | एशिया कप 2018 सितंबर के महीने में भारत में खेला जाने वाला था, लेकिन दुख की बात है कि अब इस बार का एशिया कप भारत मे नहीं खेला जायेगा |
ताजा रिपोर्टों के मुताबिक आईसीसी अध्यक्ष निजाम सेठी ने घोषणा की है कि पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक तनाव के कारण अब, एशिया कप 2018 संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा ।
इस बार एशिया कप 13 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और पहली बार इसमें 6 टीम हिस्सा लेगी | पहली 5 टीमों में भारत, श्रीलंका, बंग्लादेश , पाकिस्तान और अफगानिस्तान है
छठां टीम का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है छठां टीम के दौर में सिंगापुर, मलेशिया, ओमान, हांगकांग, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात है |
इससे पहले 13 बार एशिया खेला जा चूका है, जिसमे 12 बार एकदिवसीय प्रारुप और एक बार टी-20 प्रारूप में खेला जा चूका है |
विगत के सालों मे एशिया कप के विजेता टीमों का ब्यौरा इस प्रकार है :